टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेपाल में सुबह अचानक लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसका मलबा बरामद कर लिया गया है. इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे. हेलीकॉप्टर के लापता होने के बाद से इसकी खोजबीन जारी थी. मंगलवार पूर्वाहन स्थानीय समय के अनुसार 10.16 बजे इसका नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया था.
जानिए कैसे हुआ हादसा और राहत बचाव दल ने क्या पाया
हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद नेपाल के सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया. इसकी खोजबीन शुरू हुई. राहत और बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से पांच शव बरामद किए हैं. यह सभी विदेशी नागरिक थे. मेक्सिको के ये नागरिक बताए गए हैं. कोसी प्रांत के पुलिस डीआईजी राजेश नाथ बस्तोला के अनुसार हेलीकॉप्टर का मलबा लिखू पीके ग्राम पुरी परिषद और दूधकुंडा नगरपालिका दो की सीमा पर पाया गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया. इधर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मैनेजर ज्ञानेंद्र भूल ने बताया कि मनांग एयर हेलीकॉप्टर 9 एन-एएमवी से सुबह 10:04 पर सोलुखूंबु जिले के सुरके हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी. यह हेलीकॉप्टर 12000 फीट की ऊंचाई तक चला गया उसके बाद इसका संपर्क सिग्नल खत्म हो गया. इस हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे जिनमें पांच विदेशी नागरिक और एक कैप्टन था. सभी की मौत हो गई है. नेपाल सरकार ने दुर्घटना पर शोक जताया है.