रांची (RANCHI) : HEC (Heavy Engineering Corporation) के जीएम प्रमोद कुमार बेहरा को धुर्वा थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा कि जीएम पर 1.75 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है. पूछताछ में आरोपी जीएम ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
दरअसल पुंदाग निवासी समेंद्र मंडल ने धुर्वा थाने में जीएम प्रमोद कुमार बेहरा, उनकी पत्नी प्रीतमा बेहरा, बेटे प्रसन्नजीत पंडा और बेटी मोनालिसा बेहरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि अगस्त 2024 में जीएम से उनकी जान-पहचान हुई थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह वीआईपी एरिया में एचईसी क्वार्टर जारी करते हैं. अपनी पहुंच बताकर उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का भी भरोसा दिलाया.
12 अगस्त को जीएम ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया और एचईसी में जमीन दिलाने की बात कही. उसने यह भी कहा कि जमीन देने के लिए बोर्ड की बैठक करनी होगी, जिसमें कुछ पैसे लगेंगे. फिर जमीन दिलाने के नाम पर उसने समेंद्र से 1.25 करोड़, उसके दोस्त नीरज कुमार साहू से 36 लाख और उमेश कुमार से 15 लाख रुपये अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के खाते में जमा करवा लिए. कुछ रकम उसने खुद भी नकद ली. पैसे लेने के बाद भी उसने न तो एचईसी में जमीन दिलवाई और न ही पैसे वापस किए.