रांची(RANCHI)- देश के दक्षिणी राज्य केरल में गर्मी बेतहाशा बढ़ गई है. यहां के लोग परेशान हैं.राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. वहीं झारखंड में मौसम का मिजाज खुशनुमा दिख रहा है. यहां फिलहाल दो-तीन दिनों तक मौसम अच्छा रहेगा. कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.ओलावृष्टि भी हो सकती है. जलवायु परिवर्तन के हिसाब किताब को समझने की जरूरत है. दक्षिण भारत के तटवर्ती राज्य केरल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान कुछ स्थानों पर 54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गुरुवार को राज्य के कई स्थानों में तापमान 54 डिग्री के आसपास रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि आम लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.अभी जबकि ठंड का मौसम समाप्त ही हुआ है तो जलवायु परिवर्तन का यह रूप काफी चिंताजनक दिख रहा है.
कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने राज्य के लोगों को लू से बचने के लिए कई सुझाव दिए हैं. अनावश्यक रूप से दिन में आवागमन नहीं करने की सलाह दी है. लू चलने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. खासकर बच्चों पर इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है. स्कूलों की टाइमिंग में भी परिवर्तन किया गया है. झारखंड में मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को चतरा पूर्वी सिंहभूम गढ़वा पलामू रांची पश्चिमी सिंहभूम जिलों में कुछ इलाकों में मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. अभी कुछ दिनों तक है झारखंड में मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है.