रांची(RANCHI): बहुचर्चित चारा घोटाला मामला आज भी चर्चा में है. इसके कई मामले अभी भी अदालत में चल रहे हैं. एक मामला 26 साल पुराना है.सीबीआई के द्वारा इस मामले की जांच की गई थी.सीबीआई कोर्ट में यह मामला चला आ रहा है. मालूम हो कि चारा घोटाला से संबंधित कई मामले हैं.कुछ मामलों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई राजनेता और अफसर फंसे रहे हैं. लालू यादव को कई बार जेल भी जाना पड़ा है. फिलहाल में जमानत पर हैं. उन्हें सजा भी मिल चुकी है.
जानिए शुक्रवार को क्या आया है नया फैसला
26 साल पुराने चारा घोटाले के एक मामले की सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में पूरी हो गई है. इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस विशेष मामले में रांची के पूर्व विधायक गुलशन लाल अजमानी समेत 125 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं.अब इस मामले में फैसला सुनाने का वक्त आ गया है.
जानिए कब आएगा इस मामले में फैसला
रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में 36.26 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के इस मामले में 45 सरकारी अफसर शामिल हैं. ताजा जानकारी के अनुसार इस मामले में 62 आरोपियों का निधन हो चुका है. अभी भी 9 महिलाएं इस मामले में आरोपी हैं.रांची के पूर्व विधायक के गुलशन लाल अजमानी उस वक्त आपूर्तिकर्ता थे. विधायक भी रह चुके हैं. रांची के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी की गई थी.सीबीआई केस पर यह फैसला विशेष अदालत द्वारा 28 अगस्त को सुनाया जाएगा.