रांची(RANCHI): स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोविड-19 के नए वेरिएंट BF.7 के बढ़ते प्रसार की आशंका के मद्देनजर राज्य के सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहें. मंत्री ने इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 के नए वेरिएंट से निपटने के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेडस्, दवाइयों और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता का निरीक्षण किया. वहीं, अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए और मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तैयारी है, अगर संक्रमण का प्रसार होता है और मरीज संक्रमित होते हैं तो उससे निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है.
23 दिसंबर को देश के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था मॉक ड्रिल का निर्देश
देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज कोविड से जंग जीतने के लिए मॉक ड्रिल की गई. ताकि पूर्व में जितने भी संक्रमण से लड़ने के लिए तैयारियों का जायजा हो सके. बता दें कि 23 दिसंबर को देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की थी और दिशा निर्देश दिए थे. वहीं, सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने हाई लेवल बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.
लगातार बढ रहे देश में संक्रमण, झारखंड में अभी तक एक
कई देशों में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को अधिकारियों से कहा कि आने वाले दिनों में हो सकता है कि कोविड केसों के मामलों में बढ़ोतरी हो, ऐसे में चिकित्सा व्यवस्था संबंधी सभी चीजों को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए थे. स्थिति पर राज्य सरकार की पैनी नजर बनी रहे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कोविड-19 के नए मामलों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं के प्रति गंभीरता पूर्वक तैयार रहने का सीएम ने निर्देश दिया था. आपातकालीन स्थिति में अफरा-तफरी का माहौल न बने, इसके लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची