टीएनपी डेस्क: हम सभी जानते हैं कि हर तरीके के फल के अपने अलग-अलग फायदे होते हैं. इसमें एक केला भी है. पके केले के फायदे के बारे में तो हम सभी जानते हैं और उसका सेवन भी करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग हैं जो कच्चे केले के फायदे के बारे में जानते हैं. कुछ लोग सब्जी बनाने के लिए कच्चे केले का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें उनके अलग अलग फायदे के बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कच्चा केला के क्या-क्या फायदे हैं और इसे किन बीमारियों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
कच्चे केले में ये सभी पोषक तत्व होते हैं मौजूद
आपको बता दे कि कच्चे केले में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें पोटेशियम होता है जो ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल करता है. साथ ही इसमें डाइटरी फाइबर, विटामिन, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस ,कैल्शियम, जिंक, कॉपर, मैगजीन, कार्बोहाइड्रेट आदि तत्व भी मौजूद होते हैं.
कच्चे केले के फ़ायदे
1. हार्ट और ब्लड प्रेशर
जैसा कि हम जानते हैं कि कच्चे केले में पोटेशियम काफी अधिक मात्रा में होती है. ऐसे में विशेषज्ञ बताते हैं कि कच्चे केले का सेवन करने से ब्लड प्रेशर लेवल कंट्रोल रहता है. साथ ही इसके सेवन से हार्ट संबंधित बीमारियों से भी निजात मिलता है.
2. ब्लड शुगर लेवल रखता है कंट्रोल
वही डायबिटीज के मरीजों के लिए कच्चा केला रामबाण है. कच्चे केले की सब्जी खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है. इसमें पाया जाने वाला ग्लिसमिक इंडेक्स ब्लड में इंसुलिन हार्मोन धीरे से रिलीज होने देता है. ऐसे में अगर आप अपने डाइट में इसे शामिल करेंगे तो आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा.
3. पेट संबंधित समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
वहीं कच्चे केले की सब्जी खाने से पेट संबंधित कई समस्याएं भी दूर रहती हैं. जैसे अपच, गैस, पेट का अल्सर आदि समस्याओं से कच्चा केला आपको निजात दिला सकता है.
4. वजन कंट्रोल करने में मददगार
कच्चा केला का सेवन करने से आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कच्चे केले में डाइटरी फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो आपके वजन को बढ़ाने से रोकता है. जब आप फाइबर वाली चीज खाते हैं तो आपको जल्दी भूख का एहसास नहीं होता है और ऐसे में आप अनहेल्दी खाना खाने से बचते हैं. इसीलिए अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में कच्चे केले का सेवन कर सकते हैं.
डायरिया में फायदेमंद
डायरिया एक सामान्य तरह की बीमारी है जो अक्सर लोगों को गर्मी के दिनों में होती है. ऐसे में आप कच्चे केले का सेवन कर सकते हैं इससे आपको उल्टी, सर दर्द में बेहद आराम मिलेगा.
स्किन रहेगा हेल्दी
वहीं कच्चे केले को स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि कच्चे केले में विटामिन सी, विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर मात्रा में होती है. ऐसे में अगर कच्चे केले का सेवन करते हैं तो इससे आपके चेहरे पर होने वाली झुर्रियां से भी आपको छुटकारा मिल सकता है.
नोट: ये सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें.