वैशाली(VAISHALI): बिहार का शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है. कुछ दिनों से बिहार के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में लगातार औचक निरीक्षण चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वैशाली के हाजीपुर एवं राजापाकर प्रखंड के कुल 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय सुभई में मानक के अनुरूप वर्ग संचालन नहीं पाया गया. साथ ही अन्य अनियमितता भी पाई गई. इसके बाद वहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल निलम्बित करने का निर्देश देते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी.
केके पाठक का वायरल हुआ वीडियो
राजापाकर प्रखंड के बेलकुंडा उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान के के पाठक ने खेलकूद वाले स्टॉक रूम को भी खुलवाकर देखा तो स्पोर्ट के सामान बिखरे पड़े थे. इसको लेकर स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल की जमकर क्लास लगाई. विद्यालय के स्पोर्ट स्टॉक रुम में विद्यालय के प्रिंसिपल खेलकूद के समान को केके पाठक को दिखा रहे थे, जबकि बगल में एक मोटे शिक्षक खड़े थे. के के पाठक ने मोटे शिक्षक से कहा कि हाथी की तरह मोटा हो गया है ईडियट, प्रिंसिपल काम कर रहा है और तुम खड़ा हो..जल्दी जाओ और सामान बाहर लाओ. इस दौरान वैशाली जिला अधिकारी एसडीओ सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद थे. अब के के पाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.