हजारीबाग(Hazaribagh): प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड दौरे पर थे. हजारीबाग के मटवारी गांधी मैदान में उनका कार्यक्रम था जहां वे परिवर्तन महारैली को संबोधित कर रहे थे. वही पीएम मोदी ने हजारीबाग की धरती से 83 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही पीएम मोदी ने राज्य की हेमंत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और पेपर लीक मामले सहित कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा. लेकिन इसी बीच एक युवती कोडरमा से पैदल यात्रा कर हजारीबाग पीएम मोदी से मिलने पहुंची थी. युवती हाथ में एक पोस्टर लेकर पीएम मोदी के मंच के सामने जा खड़ी हुई और उनसे मिलने की जिद करने लगी.युवती अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर आई थी जिसमें उसने लिखा था कि गौमाता के लिए बड़ी अस्पताल और अच्छे डॉक्टर की मांग, रास्ते में स्ट्रीट लाइट की सुविधा मोदी जी से प्रार्थना है और झारखंड से भी प्रार्थना है कोडरमा की बेटी कुसुम साहू. इसी मांग को लेकर कुसुम साहू स्टेज के सामने पहुंच गई और मोदी जी से मिलने की जिद करने लगी. लेकिन जब वह मोदी जी से नहीं मिल पाई तो उसने मंच के सामने ही फांसी लगाने की कोशिश की. इसी बीच सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लड़की को हिरासत में लेकर मैदान से बाहर ले गए.
रिपोर्ट: समीर हुसैन