रांची(RANCHI): हरियाणा विधानसभा चुनाव में परिणाम सामने आ गए है. जीत के आकडे तक भाजपा आराम से पहुँच गई है. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस पिछड़ गई. अब इस जीत का असर आने वाले दिनों में जिन राज्यों में चुनाव है, वहां भी दिख सकता है. एक राज्य जीतने के बाद भाजपा उत्साहित है. इसका फायदा भी झारखंड विधानसभा चुनाव में दिख सकता है. नेताओं के साथ साथ कार्यकर्ता भी और अधिक ऊर्जा के साथ झारखंड में जीत के आकड़े को छूने के लिए मेहनत करते दिखेंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा 51 सीट तक पहुँच गई है. जो पिछले बार से अधिक है. 2019 के चुनाव में भाजपा के खाते में 40 सीट आई थी. जिससे इस बार 10 सीट बढ़त मिली है. अब ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव पर भाजपा की नजर है. नई रणनीति के साथ झारखंड फतेह करने की तैयारी है. अगर देखे तो जिस तरह से चुनाव की रणनीति हरियाणा में बनाई गई है. उसी के तहत झारखंड में भी चुनावी दंगल की शुरुआत होगी. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले ही झारखंड में भाजपा पूरी ताकत के साथ लगी है. लगातार प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अमित शाह दौरा कर जनसभा कर रहे है.
अब इस जीत पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. नेताओं का कहना है कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. अब टारगेट झारखंड में है. कुछ महीनों के बाद झारखंड में विधानसभा का चुनाव है. इस चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में कांग्रेस ने कई षड्यंत्र रचा लेकिन जनता ने सभी षड्यंत्र को किनारे कर मोदी पर भरोसा किया है.