रांची(RANCHI)- आज टाइगर जगरनाथ महतो की बारहवीं है. दोपहर के आसपास सीएम हेमंत सोरेन भी उनके पैतृक गांव अलारगो पहुंचेगें, अंतिम संस्कार के समय का जनसैलाब को देखते हुए आशंका है कि आज करीबन पचास हजार की भीड़ उनके पैतृक गांव अलारगो पहुंच सकती है. इस जनसैलाब की आशंका को देखते हुए अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पूरी टीम तैयारियों में जुटी हुई है.
एक-एक तैयारियों का लिया जा रहा है जायजा
डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी कीर्तिश्री, बेरमो एसडीपीओ सतीशचन्द्र झा, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम, बोकारो ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, चंद्रपुरा बीडीओ रेणुबाला, सीओ संदीप मधेशिया, नावाडीह के बीडीओ मनीष शांडिल्य, सीओ अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पूरा प्रशासनीक महकमा मौजूद है, एक-एक तैयारियों का लेखा-जोखा लिया जा रहा है, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. आगंतूकों को कोई परेशानी नहीं हो, साथ ही विधि व्यवस्था की समस्या भी खड़ी नहीं हो, इसके लिए हर मोर्चे पर तैयारी की गयी है. पंडाल, आवागमन का रुट, हैलीपेड स्थल, पार्किंग व्यवस्था आदि की सुगम व्यवस्था है, आज सुबह से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की भीड़ जुटने लगी है, कोई भी इस अवसर को चुकना नहीं चाहता.
अंतिम यात्रा में भी जुटी थी भारी भीड़
ध्यान रहे कि गुरुवार 6 अप्रैल को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे झारखंड में जनसैलाब उमड़ पड़ा था, हर चौक चौराहे पर उनके चाहने वालों की भीड़ लग गयी थी. गमगीन आंखों के साथ हजारों लोगों की भीड़ उनके पैतृक गांव पहुंच गयी थी. लोगों में अपने टाइगर की झलक को देखने की अजीब सी बेचैनी थी. लोग कातर निगाह से उनके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थें. सात अप्रैल को अलारगो में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.