टीएनपी डेस्क(TNP DESK) अमिताभ बच्चन बस नाम ही काफी है.आप इन्हें कई नाम से जानते हैं.सदी का महानायक भी कहा जाता है.इसके अलावा बिग भी तो लोग कहते ही हैं .अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं.आज यानी बुधवार को उनका जन्मदिन है.ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि देश दुनिया में उनके फैंस उन्हें जन्मदिन के मौके पर शुभकामना दे रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर के बारे में जानिए
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ. उनके पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन बहुत बड़े कवि और साहित्यकार थे. उनकी माता का नाम तेजी बच्चन था. समृद्ध और संस्कारी परिवार में जन्मे अमिताभ बच्चन को जीवन में संघर्ष का भी सामना करना पड़ा आरंभ में उन्होंने शिक्षा ग्रहण करने के बाद कोलकाता में नौकरी की. लेकिन उनके अंदर एक कलाकार जी रहा था. आरंभ में कतिपा ए असफलता के बाद अमिताभ बच्चन को सफलता का स्वाद लगातार मिलने चला गया. जंजीर,शान, त्रिशूल जैसी फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन किरदार निभाए उसे समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना को उन्होंने अपनी प्रतिभा से कड़ी चुनौती दी.आरंभ में संघर्ष के दिन उन्हें देखना पड़े. पहले उन्होंने कोलकाता में नौकरी. उन्होंने वहीदा रहमान से लेकर माधुरी दीक्षित तक हिट अभिनेत्री के साथ काम किया.
जया भादुरी से विवाह करने के बारे में जानिए
फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात मशहूर अभिनेत्री जया भादुरी से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. माता-पिता की सहमति के बाद अमिताभ बच्चन और जया भादुरी का विवाह हो गया. दोनों से पुत्र अभिषेक बच्चन और पुत्री श्वेता बच्चन हैं. अभिषेक बच्चन का विवाह मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से हुआ है. श्वेता बच्चन का विवाह बड़े उद्योगपति नंदा परिवार में हुआ है.
अमिताभ बच्चन ने संकट के दिन भी देखे
अमिताभ बच्चन 1970 के दशक के हिट हीरो बन गए. उनकी कई फिल्में करोड़ों का कारोबार करने में सफल रही. प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई जैसे निर्माता निर्देशों ने उन्हें बड़ा मौका दिया. लेकिन समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है. उनकी कई फिल्में फ्लॉप होने लगी. उन्होंने एक इंटरटेनमेंट कंपनी एबीसीएल बनाई. कंपनी का काम अच्छा नहीं चला और वह कर्ज के बोझ तले दब गए. बैंक वाले उन पर कर्ज वापसी का दबाव डालने लगे. लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं खोया.मेहनत और ईमानदारी से उन्होंने आगे काम किया. कौन बनेगा करोड़पति जैसे टेलीविजन शो के माध्यम से उन्होंने जबरदस्त शोहरत हासिल की. आज भी वही इस कार्यक्रम को होस्ट कर रहे हैं.
आधी रात में अमिताभ आए फैंस के सामने
महान फिल्म अभिनेता और एक बेहतरीन इंसान अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं. उनके मुंबई स्थित आवास जलसा के समक्ष फैंस की बड़ी भीड़ उन्हें बधाई देने के लिए खड़ी रही. अपने प्रशंसकों की भावना का ख्याल करते हुए आधी रात अमिताभ बच्चन अपनी नातिन नव्या के साथ पोर्टिको में आए.उनकी नातिन ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है. उन्हें देखकर उनके फैंस काफी आह्लादित दिखे. जन्मदिन के मौके पर देश की महान हस्तियों ने स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामना दी है.