हाजीपुर(HAJIPUR): दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ में मरे 18 लोगों में बिहार के 13 वर्षीय मासूम की भी मौत हो गई है. मृतक वैशाली जिला के डभैछ गांव निवासी संजीत पासवान का 13 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर आसपास के काफी संख्या में लोग मृतक के घर जुट गए. लोग शव पहुंचने का इंतजार कर रहे है.
चाचा चाची के साथ पढ़ाई करने के लिए तीन माह पूर्व दिल्ली गया था
जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर अपने चाचा चाची के साथ पढ़ाई करने के लिए तीन माह पूर्व दिल्ली गया था. जहां से घर लौटने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आया था, जहां भगदड़ में नीरज की मौत हो गई.उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक किशोर के चाचा इंद्रजीत पासवान निसंतान है. अपना कोई पुत्र नहीं रहने के कारण अपने भतीजा को पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनाने का सपना संजोकर उसे तीन माह पूर्व दिल्ली लेकर गए थे.
सूचना से गांव में पसरा मातम
शनिवार को घर लौटने के लिए स्टेशन आए थे. बताया गया कि स्टेशन पर आने के बाद किशोर ने परिजनों को फोन कर रास्ते में ही कुंभ नहाकर घर लौटने की जानकारी परिजनों को दी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि भगदड़ में मृतक के चाचा इंद्रजीत पासवान, चाची रेखा देवी के साथ गांव के अन्य दो तीन लोग घायल है.