हाजीपुर(HAJIPUR):वैशाली जिला प्रशासन ने नगर परिषद के साथ मिलकर हाजीपुर में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ दिया है. शहर को साफ-सुथरा बनाने और लगातार बढ़ रहे जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन की टीम ने शहर के कई चौक-चौराहों के बाद अब हाजीपुर-छपरा पथ स्थित गांधी सेतु टोल प्लाज़ा के पास भी बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण हटाया.
सड़क से श्मशान तक अभियान जारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा शहर से लेकर श्मशान तक यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हाजीपुर को न केवल साफ-सुथरा बनाया जाए बल्कि लोगों को जाम से भी छुटकारा मिले.
यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी
प्रशासन के मुताबिक हाजीपुर के कई मुख्य मार्ग अतिक्रमण के कारण संकरे हो गए थे, जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी.इसी को ध्यान में रखते हुए बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
अतिक्रमणकारियों को चेतावनी
ईओ सुशील कुमार ने साफ कहा कि अगर कोई बार-बार अतिक्रमण करता है, तो उसका निर्माण तोड़ा जाएगा और उसके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटने के बाद थाना स्तर पर सतत निगरानी की जा रही है ताकि लोग दोबारा अवैध कब्जा न कर सके.
प्रशासन का लक्ष्य स्वच्छ और जाममुक्त हाजीपुर
अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ,व्यवस्थित, अतिक्रमण मुक्त और यातायात बाधा मुक्त बनाना है, ताकि आम लोगों को बेहतर शहरी सुविधाएँ मिल सकें.वैशाली प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में चर्चा है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह अभियान लंबे समय तक असरदार साबित होगा.
