टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आज हर 10 में से 6 लोग बाल झड़ने की परेशानी से जूझ रहे हैं. इसके पीछे खराब जीवन शैली, वायु प्रदूषण और खराब खान-पान शामिल है,जिसकी वजह से लोगों का बाल समय से पहले ही झड़ने लगते हैं. वहीं इसमें कई तरह की परेशानियां आ जाती है. जिसमें बाल दो मुंहे हो जाते हैं, बाल पकने लगते हैं या फिर बाल का ग्रोथ रुक जाता है. यदि आप भी बालों के झड़ने से परेशान है तो आज हम आपको कुछ ऐसे रामबाण इलाज बताने वाले हैं. जिसको अपना।आप फिर से अपने लंबे घने और काले बालों को दोबारा वापस पा सकते हैं.
बाल झड़ने से कॉन्फिडेंस हो जाता है काम
जिन लोगों का भी बालों का ग्रोथ रुक जाता है उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है चाहे वह देखने में कितनी भी सुंदर उनका लुक कितना भी अच्छा हो लेकिन यदि बाल की कमी है तो फिर उसे व्यक्ति का कॉन्फिडेंस डाउन हो जाता है. वह हर जगह निराश रहता है. आजकल के मॉडर्न रहन-सहन और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान देने के लिए समय ही नहीं है. वही लोग बालों का भी देखभाल अच्छे से नहीं कर पाते हैं.जिसकी वजह से लोगों के बाल झड़ने लगते हैं और इसका ग्रोथ रुक जाता है.
मुलेठी बालों के लिए हर तरीके से फायदेमंद
मुलेठी हेयर के लिए काफी अच्छा माना जाता है किसी भी शैंपू या फिर हेयर प्रोडक्ट्स में मुलेठी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. यह बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण बालों के ग्रंथ को फिर से दोबारा बढ़ा देते हैं. इसकी वजह से आपकी बालों के स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और दोबारा से आपके बालों का ग्रोथ शूरु हो जाता है. मुलेठी में पाया जाने वाला एंटीबैक्टीरियल गुण हमारे बालों के स्कैल्प में होने वाली खुजली गंदगी को भी दूर भागता है वहीं डेंड्रफ की परेशानी से भी बचाता है.
इसलिए किया जाता है हेयर शैंपू में मुलेठी का इस्तेमाल
आपको बताएं कि मुलेठी में फास्फोरस, आयरन कैल्शियम, सोडियम, नाइट्रोजन और कॉपर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. यह सभी चीज बालों के ग्रंथ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. यही वजह है कि सभी तरह के शैंपू वाले में इस्तेमाल किया जाता है. यदि आप मुलेठी का मास्क बनाकर अपने बालों पर लगाते हैं तो फिर आपके बालों का ग्रोथ फिर से बढ़ जाता है,तो चलिए आज हम आपको मुलेठी का हेयर पैक बनाना सिखाते हैं.
इस तरीके से बनाएं हेयर मास्क
मुलेठी का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी दही लेनी है. उसमें एक चम्मच मुलेठी का पाउडर लेना है और उसमें हिना का एक चम्मच पाउडर मिलना है. वही तीनों को मिलकर कुछ देर के लिए कटोरे में फुलने के लिए रख देना है उसके बाद अपने बालों पर अप्लाई करना है और 30 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लेना है आप सप्ताह में एक या फिर दो बार इस बाल मास्क को अपने बालों पर ट्राई कर सकते है.