☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

छोड़ गए गुरुजी ....! अनाथ हो गया झारखंड, सीएम हेमंत ने एक्स पर लिखा भावुक पोस्ट, पढ़िए

छोड़ गए गुरुजी ....! अनाथ हो गया झारखंड, सीएम हेमंत ने एक्स पर लिखा भावुक पोस्ट, पढ़िए

रांची(RANCHI): झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश भर में शोक की लहर है.इस  बीच शिबू सोरेन के बेटे और झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरूजी के निधन पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. सोशल मीडिया के जरिए हेमंत पिता को खोने के बाद अपनी पीड़ा बयां कर रहे हैं . हेमंत ने पोस्ट में अपने पिता के जीवन के संघर्ष उनकी दी हुई सीख सभी चीजों को बयां किया है. देखिए उन्होंने पोस्ट कर क्या लिखा है...

मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुज़र रहा हूँ। 

मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया,

झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया।

मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था 

वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे,

और उस जंगल जैसी छाया थे

जिसने हजारों-लाखों झारखंडियों को

धूप और अन्याय से बचाया।

मेरे बाबा की शुरुआत बहुत साधारण थी।

नेमरा गांव के उस छोटे से घर में जन्मे,

जहाँ गरीबी थी, भूख थी, पर हिम्मत थी।

बचपन में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया 

जमींदारी के शोषण ने उन्हें एक ऐसी आग दी

जिसने उन्हें पूरी जिंदगी संघर्षशील बना दिया।

मैंने उन्हें देखा है 

हल चलाते हुए,

लोगों के बीच बैठते हुए,

सिर्फ भाषण नहीं देते थे,

लोगों का दुःख जीते थे।

बचपन में जब मैं उनसे पूछता था:

“बाबा, आपको लोग दिशोम गुरु क्यों कहते हैं?”

तो वे मुस्कुराकर कहते:

“क्योंकि बेटा, मैंने सिर्फ उनका दुख समझा 

और उनकी लड़ाई अपनी बना ली।”

वो उपाधि न किसी किताब में लिखी गई थी,

न संसद ने दी -

झारखंड की जनता के दिलों से निकली थी।

‘दिशोम’ मतलब समाज,

‘गुरु’ मतलब जो रास्ता दिखाए।

और सच कहूं तो 

बाबा ने हमें सिर्फ रास्ता नहीं दिखाया,

हमें चलना सिखाया।

बचपन में मैंने उन्हें सिर्फ़ संघर्ष करते देखा, बड़े बड़ों से टक्कर लेते देखा 

मैं डरता था 

पर बाबा कभी नहीं डरे।

वे कहते थे:

“अगर अन्याय के खिलाफ खड़ा होना अपराध है,

तो मैं बार-बार दोषी बनूंगा।”

बाबा का संघर्ष कोई किताब नहीं समझा सकती।

वो उनके पसीने में, उनकी आवाज़ में,

और उनकी चप्पल से ढकी फटी एड़ी में था।

जब झारखंड राज्य बना,

तो उनका सपना साकार हुआ 

पर उन्होंने कभी सत्ता को उपलब्धि नहीं माना।

उन्होंने कहा:

“ये राज्य मेरे लिए कुर्सी नहीं 

यह मेरे लोगों की पहचान है।”

आज बाबा नहीं हैं,

पर उनकी आवाज़ मेरे भीतर गूंज रही है।

मैंने आपसे लड़ना सीखा बाबा,

झुकना नहीं।

मैंने आपसे झारखंड से प्रेम करना सीखा 

बिना किसी स्वार्थ के।

अब आप हमारे बीच नहीं हो,

पर झारखंड की हर पगडंडी में आप हो।

हर मांदर की थाप में,

हर खेत की मिट्टी में,

हर गरीब की आंखों में आप झांकते हो।

आपने जो सपना देखा 

अब वो मेरा वादा है।

मैं झारखंड को झुकने नहीं दूंगा,

आपके नाम को मिटने नहीं दूंगा।

आपका संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा।

बाबा, अब आप आराम कीजिए।

आपने अपना धर्म निभा दिया।

अब हमें चलना है 

आपके नक्शे-कदम पर।

झारखंड आपका कर्ज़दार रहेगा।

मैं, आपका बेटा,

आपका वचन निभाऊंगा।

वीर शिबू जिंदाबाद - ज़िन्दाबाद, जिंदाबाद 

दिशोम गुरु अमर रहें।

जय झारखंड, जय जय झारखंड।

Published at:05 Aug 2025 03:20 AM (IST)
Tags:shibu soren shibu soren shibu soren 81 shibu soren age shibu soren news shibu soren dead shibu soren died shibu soren live shibu soren maut shibu soren life shibu soren dies shibu soren death who is shibu soren shibu soren today shibu soren story shibu soren death shibu soren viral shibu soren demise shibu soren speech shibu soren career shibu soren nidhan shibu soren is dead guru ji shibu soren shibu soren latest guruji shibu soren shibu soren ka video shibu soren funeral dumka mp shibu sorenHemant soren Hemant Soren postJharkhand cm
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.