Samastipur:-मोहब्बत में क्या से क्या हो जाता है, क्योकि प्यार ऐसी चिज होती ही है. लेकिन, इसके साइड इफेक्ट भी काफी जबर्दस्त और बेरहम होता है. ऐसा ही कुछ समस्तीपुर के मथुरापुर इलाके की है. जब एक दादी के पोते ने पोड़ोस की लड़की से प्यार किया औऱ फिर कोर्ट में शादी रचा ली. इस सात फेर से नाराज लड़कीवालों ने लड़के की 70 साल की दादी को जिंदा जलाकर मार डाला . इस खौफनाक औऱ दिल दहला देने वाली वारदात से हर कोई सिहर गया . दरअसल, ये वारदात17 सितंबर की रात की है, जबकि बुजुर्ग महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान 19 सितंबर को मौत हो गई, ये मामला शहर के मथुरापुर इलाके की है.
विरोध में सड़क जाम
बुजुर्ग महिला की मौत के बाद गुस्से में लोगों ने मंगलवार रात शहर के मगरदही घाट चौक पर आगजनी कर समस्तीपुर- दरभंगा- रोसड़ा पथ को जाम कर दिया था. परिवार ने हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. हालांकि, मरने से पहले बुजुर्ग रामदुलारी देवी ने पटना पुलिस को बयान दिया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी. महिला की मौत के बाद पीड़ित परिवार वालों ने मुहावजे की जगह इंसाफ देने की मांग की. इधर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी. महिला की जब मौत हो गई, तो समस्तीपुर पुलिस को पटना पुलिस ने जानकारी दी. पुलिस पटना से मिले बयान के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पोते अंकित ने किया था लव मैरिज
बुजुर्ग महिला के मौत के पीछे पोते अंकित का पड़ोस में ही रहने वाली सपना के साथ प्यार था. दरअसल, शहर के खाटू मंदिर के पास रहने वाले ललित प्रसाद साह टैंट हाउस चलाते हैं, उनके भाई मनोज साह का बेटा अंकित का पड़ोस की सपना से बचपन से प्यार करता था. अलग-अलग जाति होने के चलते परिवार वाले शादी को तैयार नहीं थे. हालांकि, दोनों प्रेमी जोड़े ने घरवालों की बात नहीं मानी और 15 सितंबर को कोर्ट मैरिज कर लिया. इसके बाद थानेश्वर स्थान मंदिर में जाकर भी शादी कर ली. इससे नाराज सपना के घरवाले ललित के घर हंगामा किया औऱ गाली-गलौज की . अंकित को जान मारने की धमकी भी दे डाली.
दादी रामदुलारी देवी को जला डाला
बताया जा रहा है कि प्रतिशोध की आग में चल रहे सपना के परिवार वालों ने 17 सितंबर की रात तकरीबन 12 बजे सपना के पिता निरंजन पासवान अपने सहयोगी के साथ पहुंचकर अंकित को खोजने लगे. इस दौरान 70 साल की रामदुलारी देवी टैंट हाउस में ही सोई हुई थी. उससे निरंजन पासवान ने पूछा कि अंकित कहां है, तो उसने अंकित के नहीं होने की बात कही. जिसके बाद रामदुलारी देवी के साथ मारपीट कर उसके बिस्तर में आग लगा दी गई. आग लगने से रामदुलारी देवी काफी झुलस गई, बाद में उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.