रांची(RANCHI): भारत के शान और झारखंड के लाल सुजीत मुंडा ब्लाइंड वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिला कर वापस अपने शहर रांची लौट गए है. सुजीत के आगमन को लेकर एयपोर्ट पर सुबह से ही सुजीत के स्वागत में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक राजेश कच्छप के अलावा खेल प्रेमियों ने सुजीत को माला और चुंदरी पहना कर अभिनंदन किया.
बधाई देने के लिए लगा लोगों का जमावड़ा
बता दें कि सुजीत के घर पर भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. सभी ने उन्हें बधाई दी. उनके गांव में मेले जैसा नज़ारा है. हर कोई वर्ल्ड कप दिलाने वाले सुजीत को बधाई दे रहे हैं. सुजीत भले ही देख नहीं सकते लेकिन इनके हौसले काफी बुलंद है. इसी हौसले के कारण उनका चयन टीम इंडिया में हुआ.
अब आगे की तैयारी करेंगे सुजीत
वहीं, सुजीत ने The News Post से बात करते हुए कहा कि उन्हें खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस दिन वो वर्ल्ड कप जीते वह दिन कभी नहीं भूल सकते हैं, सुजीत ने कहा कि जो उन्होंने और उनकी टीम ने ठान लिया था वो पूरा कर के ही मैदान से हटे हैं. वहीं, सुजीत ने कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से व्यवस्था पूरी थी. उन्होंने कहा कि तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत कर अपने देश को दिया है. अब सुजीत आगे की मैच की तैयारी करेंगे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची