टीएनपी डेस्क: दिसंबर साल का आखिरी महीना है और आखिरी महीने में भी युवाओं के लिए कई विभागों में नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका है. रेलवे, बैंक से लेकर सेना और तमाम सरकारी संगठनों में भी भर्तियां निकली है. इसीलिए अगर आपने भी अभी तक आवेदन नहीं किया है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस महीने आई आप कौन-कौन सी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय वायु सेना में निकली है वैकेंसी
एयरफोर्स में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो भारतीय वायु सेवा ने AFCAT1 परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और फिलहाल इसकी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार 2 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको ऑफ़िशियल वेबसाइट afcat.cdac.n पर जाना होगा।
इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती
इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट जीडी और इंजीनियरिंग के पदों पर भी भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो गई है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2024 तक है. उम्मीदवार इसकी ऑफ़िशियल वेबसाइट joinindiancostguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 140 पदों को भरा जाएगा.
रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी भर्ती
इंडियन रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर तक है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1785 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
BHEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती, 12 दिसंबर तक करें अप्लाई
ITBP में कांस्टेबल की भर्ती
आइटीबीपी में भी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इसके तहत 26 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 तक है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भी वैकेंसी
अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भी वैकेंसी निकली है. यह वैकेंसी स्पेशल कैडर ऑफिशल और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. वही आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तक है. आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.