टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोविड-19 केस के बढ़ने से भारत सरकार चिंतित हो गई है.देश के कुछ राज्यों में इनकी संख्या बढ़ रही है. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ी है.उसको लेकर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संशोधित गाइडलाइन जारी किया है. इसके तहत कई चीजों की मनाही की गई है. नई गाइडलाइंस के अनुसार लोगों को कहा गया है कि अगर 5 दिन से अधिक बुखार और खांसी रहे तो चिकित्सकों से आवश्यक सलाह लें. कुछ मेडिसिन के प्रयोग पर भी मनाही की गई है. स्टेरायड के प्रयोग से बचने को कहा गया है. यह भी कहा गया है कि पूर्व में अनुशंसित कुछ दवाओं के प्रयोग से बचा जाना चाहिए. प्लाजमा थेरेपी कराने से भी मना किया गया है.
24 घंटे में पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले
नई गाइडलाइंस के अनुसार सांस की परेशानी अगर किसी मरीज को होती है तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वे कोविड-19 के आंकड़े को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ जरूर शेयर करें. केंद्रीय स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग एक कमेटी कर रही है. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं. यह आंकड़ा है 918 पॉजिटिव केस का. कुछ राज्यों में इनकी संख्या बढ़ रही है.महाराष्ट्र कर्नाटक केरल जैसे राज्यों में पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.08 है. फिलहाल पूरे देश में 6350 कोविड-19 के मामले सक्रिय हैं. झारखंड में भी कोरोना के मामले आए हैं. यह भी स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया