टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हमने आपको बताया था कि चीन में किस प्रकार से कोरोना महामारी फैल रही है लोग मरते जा रहे हैं.सब दादरी में लाशों की कतारें लगी हैं. अस्पताल में बेटों की किल्लत हो गई है. स्थिति भयानक हो गई है. जनता के दबाव में आकर चीन की जिनपिंग सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल में छूट दे दी जिस कारण से हालत खराब हो रही है.
सतर्कता बरतने का दिया गया निर्देश
चीन के अलावा जापान इटली ब्राज़ील अमेरिका जैसे देशों में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि चीन की आधी आबादी संक्रमण के दौर से गुजर रही है. मरने वालों की संख्या हजारों में है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा शुरू हो गई है. सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है.
पॉजिटिव केस की जिनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश
विदेशों में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने के कारण भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर सभी पॉजिटिव केस की जिनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा टेस्टिंग ट्रेसिंग ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन को नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया गया है. टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने को कहा गया. जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लिया है उन्हें जल्द से जल्द डोज देने के लिए कहा गया है.