अग्निपथ योजना 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. चार साल की सेवा के दौरान आपको अनुशासन, प्रशिक्षण और आर्थिक सुरक्षा मिलेगी. अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट चाहिए. भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट में शेफ, स्टीवर्ड और हाइजीनिस्ट के पद निकलते हैं. सेवा अवधि के बाद चयनित उम्मीदवारों को स्थायी पद मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
भारतीय रेलवे
रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर भर्तियां होती हैं. आरआरबी ग्रुप डी के तहत ट्रैकमैन, पॉइंट्समैन, तकनीकी हेल्पर, आरआरबी एएलपी में तकनीशियन के लिए 10वीं के साथ आईटीआई या डिप्लोमा चाहिए. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल भी बन सकते हैं, जिसमें लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट चाहिए
कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
SSC MTS भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में होती है. SSC MTS (मल्टीटास्किंग स्टाफ) के लिए भी 10वीं पास की जरूरत होती है. इसके जरिए केंद्र सरकार में गैर-तकनीकी पद भरे जाते हैं.
राज्य पुलिस और अन्य राज्य-स्तरीय नौकरियां
10वीं पास पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैं. इसके अलावा होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, ग्राम सेवक और चपरासी जैसे पदों पर भी हर साल भर्तियां निकलती हैं, जिनके लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स एलिजिबल होते हैं.
