☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

गोपालगंज : बेवफा पत्नी की खौफनाक करतूत, प्रेमी के साथ मिलकर पति को सुलाया मौत की नींद

गोपालगंज : बेवफा पत्नी की खौफनाक करतूत, प्रेमी के साथ मिलकर पति को सुलाया मौत की नींद

गोपालगंज (GOPALGANJ): बिहार के  गोपालगंज स्थित श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव में मछली व्यवसायी ईश मोहम्मद मियां की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. खुलासा करते हुए एसआईटी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही अपने पती की हत्या कराई है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया. साथ ही पति के ही पैसे से कांट्रैक्ट किलरों को 50 हजार रुपये में हायर कर हत्या कराई.

सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं  गिरफ्तार अपराधियों में महिला का प्रेमी बथुआ बाजार का नौसाद आलम, कांट्रैक्ट किलर बालेपुर गांव के मंसूर आलम, कंठी बथुआ का परवेज अंसारी और मृतक की पत्नी नूरजहां खातुन शामिल हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक गोली का खोखा, पांच मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एसआइटी की पूछताछ में महिला ने अपने पति की हत्या कराने की बात कबूल की है.

 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 22 मई ईश मोहम्मद मियां की भोरे में हुई हत्या के बाद. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआइटी बनी. एसआइटी ने हत्या की जांच शुरू करते हुए मृतक की पत्नी की मोबाइल का कॉल सीडीआर निकाला, जिसके बाद हत्या की कहानी का परत-दर-परत खुलासा होने लगा. जिसके बाद एक-एक कर चार अपराधियों को एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, हथियार बेचने वाले अपराधी संदीप शर्मा की तलाश में छापेमारी चल रही है.

नूरजहां खातुन छह बच्चों की मां है और उसका पति ईश मोहम्मद मियां विदेश से आकर घर पर मछली का व्यवसाय करता था. तीन बेटियों और तीन बेटों में एक बेटी की शादी हो चुका है, लेकिन उसकी पत्नी पड़ोसी गांव बथुआ बाजार के रहनेवाले नौसाद आलम से प्रेम कर ली थी. दोनों के बीच अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी उसके पति को मिल चुकी थी. जिसके बाद पति  महिला के अवैध संबंध का विरोध करता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था. जिससे खफा होकर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की प्लानिंग तैयार की. जिसके बाद पति के पैसे से ही प्रेमी के माध्यम से कांट्रैक्ट किलरों को 50 हजार रुपए में हायर कर हत्या करा दी.

खिड़की से पति का लाइव मर्डर देख रही थी पत्नी

एसआइटी की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका प्रेमी नौसाद आलम उस रात किसी शादी समारोह से लौट रहा था. रात के 11 बजे ईश मोहम्मद मियां को दरवाजे पर सोते हुए देख उसी रात हत्या की प्लानिंग तैयार हो गयी. पत्नी नूरजहां खिड़की के पास खड़ी हो गयी और फोन पर अपने प्रेमी और कांट्रैक्ट किलरों को लाइन पर लेकर गाइड करती रही. जिसके बाद शूटरों ने मछली व्यवसायी को सिर में गोली मारी और उसके चादर से सिर को ढक दिया. पूरी रात को खिड़की से लाइव देखने के बाद नूरजहां ने अपने प्रेमी और शूटरों को दूसरे रास्ते से भगा दिया.  इसके कुछ देर बाद 22 मई की रात के एक बजकर 50 मिनट पर शोर मचाया और अपने मायके के लोगों को फोन कर बुलाया और पत्नी ने ही अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या किये जाने की एफआइआर थाने में दर्ज करायी.

 

Published at:25 May 2023 02:26 PM (IST)
Tags:GopalganjThe horrifying act of unfaithful wifealong with her lover put her husband to death
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.