टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और दर्शकों के बीच ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके जाने से देओल परिवार के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है.
धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें घर पर ही इलाज दिया जा रहा था. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने अंतिम सांस ली.
फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके इस दुखद खबर की पुष्टि की. धर्मेंद्र के निधन की जानकारी फैलते ही प्रशंसकों और सिनेमाई जगत के लोगों ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है.
फिल्मों में उनकी दमदार मौजूदगी, एक्शन लुक और सरल स्वभाव की वजह से धर्मेंद्र हमेशा दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगे. Bollywood के इस असली ही-मैन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
