टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजनीतिक लाभ लेने के लिए राज्य सरकार अपने राज्य की जनता का किसी भी तरह दिल जीतने का प्रयास करती है ताकि उसे चुनाव में वोट मिल सके. ऐसी ही घोषणा राजस्थान में हुई है.
अगले साल अप्रैल से लागू होगी यह योजना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि एक ऐसी कैटेगरी बनाई जा रही है जिसमें शामिल लोग मात्र 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर ले सकेंगे. अगले साल अप्रैल से यह योजना लागू होगी.
1050 रु का सिलेंडर अब 500 रु में मिलेगा
मालूम हो कि राजस्थान में अगले साल विधानसभा का चुनाव है. यह कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री हैं. पिछले कुछ महीनों से राजस्थान में लोकलुभावन घोषणाओं का तांता लगा हुआ है. 500 रु में सिलेंडर देने की घोषणा उसी का हिस्सा है. गरीबी रेखा से नीचे के परिवार को घरेलू गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.यानी 1050 रु का सिलेंडर अब 500 रु में मिलेगा.