टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भले महंगाई बढ़ रही हो, पर इस दौर में एक अच्छी खबर आई है. भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे संकेत मिले हैं. 3.75 ट्रिलियन डॉलर की भारतीय GDP हो गई है. कई विकसित देश इस मामले में पीछे छूट गए हैं. इसकी घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की है.
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
जानकारी के अनुसार 2014 के बाद देश की जीडीपी लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2023 में 3.75 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जानकारी के अनुसार मौजूदा प्राइस के लिहाज से भारत की जीडीपी 3737 अरब डॉलर है. अगर विकसित देशों के बारे में हम आंकड़े पर विचार करें तो अमेरिका चीन जापान और जर्मनी से कम है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया है कि आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था और भी नई ऊंचाई तक पहुंचेगी.