टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शादियों का सीजन शुरू हो गया है. लोग इसके लिए खरीदारी में लग चुके हैं. शादी में सबसे ज्यादा दुल्हन के लिए गहने खरीदने पर जोर दिया जाता है. ये गहने काफी महंगे पड़ते हैं. ऐसे में गहने खरीदने वाले लोग मार्केट में सोने की कीमत कम होने का इंतजार करते हैं. ऐसे में लोगों के लिए अच्छी खबर है. दुनियाभर में ग्लोबल ट्रेंड में कमजोरी छाई हुई है. इससे भारतीय सर्राफा बाजार में भी गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट के बीच शुक्रवार को दस ग्राम सोना सस्ता होकर 52,837 रुपये का हो गया है. वहीं चांदी की कीमत में भी कमी आई है. एक किलो चांदी के रेट में कमी के बाद उसकी कीमत 61,875 रुपये हो गयी है.
दर्ज हुई कीमतों में गिरावट
सोने की कीमत में शुक्रवार को 270 रुपये की गिरावट देखने को मिली. इसके पिछले कारोबारी सेशन में 10 ग्राम सोने की कीमत 53,107 रुपये थी. वहीं इस गिरावट के बाद अब 10 ग्राम सोने की कीमत 52,837 रुपए हो गयी है. वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलो 705 रुपए की कमी आयी है.
कैसे करें सोने की कीमत पता?
सोने की कीमत रोज घटती बढ़ती रहती है. ऐसे में अगर आपको सोने की कीमत जाननी हो, तो एक तो आप इंटरनेट पर इसके बारे में जान सकते हैं. वहीं दूसरा तरीका ये है कि आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के कुछ देर बाद ही आपके फोन पर एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में आपको सोने की लेटेस्ट कीमत मिल जाएगी.