टीएनपी डेस्क: अगर आप भी इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करने के इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्स ने प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 8 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग उम्मीदवार इनकम टैक्स की ऑफ़िशियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ज़रूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में बैचलर आफ इंजीनियरिंग या बैचलर आफ टेक्नोलॉजी होना चाहिए. योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं
आयु सीमा
इनकम टैक्स की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष रखी गई है.
क्या होगी सैलरी
सलेक्टेड उम्मीदवार को लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
पोस्टिंग का स्थान
दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कानपुर, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई
इस पते पर भेजें आवेदन
आयकर निदेशालय (प्रणाली),
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड,
ग्राउंड फ्लोर, ई2,
एआरए सेंटर, झंडेवालान एक्सटेंशन, नयी दिल्ली – 110 055.
