रांची(RANCHI): झारखंड कांग्रेस में पहले जिलाअध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में फूट हुई फिर पीसीसी गठन के बाद पार्टी में विरोध के सुर तेज हुआ. वहीं, जामताड़ा में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और अब झारखंड कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के नाम पर फोन कर पैसे मांगे जा रहे हैं. नेताओं को कहा जा रहा है कि पैसे दीजिए और झारखंड पार्टी में पद पाइये. बता दें कि जिस नंबर से कॉल किया जा रहा है उसका TrueCaller में नाम अविनाश पांडेय से सेव किया गया है.
15 दिनों से चल रहा ये खेल
बता दें कि राज्य में बीते लगभग 15 दिनों से फोन कॉल का ये खेल जारी है. कई दर्जन नेताओं को कॉल जा चुका है लेकिन एक-दो नेता ही सामने आकर बोल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के उन नेताओं को ही कॉल जा रहा है, जिन्होंने प्रदेश कमेटी का विरोध किया था. उनसे पार्टी में पद दिलाने के नाम पर 30 से 40 हजार रुपए की मांग की जा रही है.
वाट्सएप पर विरोध करने वाले नेताओं को गया कॉल
बता दें कि कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि उन्होंने प्रदेश कमेटी के गठन का विरोध पार्टी के वाट्सएप ग्रुप में किया था जिसके बाद उन्हें कॉल आया. हालांकि, उनका ये भी कहना है ये अविनाश पांडेय के नाम खासकर उन लोगों को कॉल किया जा रहा है जिन्होंने कमेटी गठन का विरोध किया था.
झारखंड कांग्रेस के अंदर फूट !
बता दें कि झारखंड कांग्रेस में पिछले कुछ महीने से फूट की बातें सामने आ रही हैं. कुछ समय पहले खबरें चल रही थी कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की फिराक में है. ऐसे में ठगों ने पार्टी में हो रही अंतरकलह का फायदा उठाना चाहा और ठगी का नया तरीका अपनाया. हालांकि, अभी तक किसी भी नेता ने पैसे देने की बात नहीं स्वीकारी है.