बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस छोड़ो यात्रा बनकर रह गई है. दरअसल, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं बल्कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को एक करने के लिए निकले हैं. दूसरी ओर उन्होंने बिहार में बढ़ रहे अपराध पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से नीतीश कुमार पाला बदलकर तेजस्वी के साथ आए हैं, तब से बिहार में 2005 से पहले की स्थिति नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फ्लॉप है और अपराध और शराबबंदी कानून का चोली दामन का साथ बनकर रह गया है.
अपराध नियंत्रण के लिए ठोस योजना बनाने की जरूरत
गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से बेगूसराय ही नहीं पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है तो इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और राजनीति से हटकर अपराध नियंत्रण के लिए एक ठोस योजना बनाने की जरूरत है. दरअसल, बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में हैं और आज उन्होंने अपराधियों के द्वारा डॉक्टर क्रांति कुमार की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक डॉ कांति कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही साथ गिरिराज सिंह ने आज अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया.