गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के मधुबन एवं पीठ थाना क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज की है. पोस्ट के माध्यम से नक्सलियों ने लोगों से शहीद सप्ताह सफल बनाने की भी अपील किया है. इस दौरान नक्सलियों द्वारा भाकपा माओवादी संगठन से भी ग्रामीणों को जोड़ने की अपील की है.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इलाका में पोस्ट चिपकाए जाने से एक तरफ ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तो वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है. बताते चलें कि नक्सलियों द्वारा थाना क्षेत्र के मधुबन चौक हरलादी खरगोन का एवं पालगंज मोड पर भारी मात्रा में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाए है. इधर पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना पर पीरटांड़ पुलिस एवं मधुबन पुलिस नक्सली पोस्टर को जप्त कर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
नक्सलियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति
बताते चले कि नक्सलियों ने जिन इलाकों में पोस्टर चिपकाया है, यह नक्सलियों का काफी सेफ जोन माना जाता है. नक्सली अक्सर पारसनाथ के जंगलों में रहकर घटना को अंजाम देते है. इन इलाकों में नक्सलियों के कई बड़े-बड़े बंकर भी बनाए गए थे. लेकिन हाल के दिनों में एएसपी गुलशत तिर्की के नेतृत्व में इन बंकरों को ध्वस्थ कर दिया गया था. जिसके बाद से इन इलाकों में एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा विशेष नजर रखी जा रही थी. लेकिन इसके बावजूद भी नक्सलियों ने आज पोस्ट बाजी कर पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. हालांकि अब देखना यह होगा कि नक्सलियों का इस शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस का क्या कुछ कदम उठाती है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार