रांची (RANCHI) : सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही भाजपा की प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा पर सरायकेला जिला के गम्हरिया क्षेत्र में मोहनपुर गांव में हमला हुआ. इस मामले को लेकर भाजपा काफी गुस्से में है. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास गया था. सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक का वहां से तबादला और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की गई, पूरे मामले की जांच भी करने की मांग की गई है. उल्लेखनीय है कि गीता कोड़ा को मोहनपुर गांव में रविवार को ग्रामीणों का विरोध करना पड़ा था. साथ ही ग्रामीणों ने हथियार लेकर गिता कोड़ा का गांव आने पर विरोध जताया था.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को आया गुस्सा
जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल 5:30 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे. भाजपा के अनुसार यह गंभीर मामला था. एक सांसद के साथ हुई घटना पर पुलिस को जो कार्रवाई करनी चाहिए, वह नहीं हुई. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह से मिलने गया. प्रतिनिधि मंडल में आरती कुजूर और बालमुकुंद सहाय भी मौजूद थे. दीपक प्रकाश ने कहा कि डीजीपी से समय ले लिया गया था और समय के हिसाब से पुलिस मुख्यालय सभी लोग पहुंचे थे. लेकिन अफसोस की बात है कि डीजीपी अजय कुमार सिंह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इसका अर्थ समझा जा सकता है कि सत्ता पक्ष के निर्देश पर पुलिस महकमा काम करता है. आखिरकार एडीजी अभियान आर के मल्लिक को शिकायत पत्र सौंपा गया. दीपक प्रकाश ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है.सांसद और विधायक यहां पहुंचे. लेकिन समय पर डीजीपी का नहीं होना उचित नहीं. भाजपा प्रतिनिधि मंडल को इस बात पर गुस्सा आया. पुलिस मुख्यालय से जैसे ही बीजेपी का डेलिगेशन या प्रतिनिधिमंडल निकाला 5 मिनट के अंदर ही डीजीपी अजय कुमार सिंह पुलिस मुख्यालय पहुंचे. पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों ने यह बताया था कि डीजीपी किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में गए हुए हैं.