गया(GAYA): गया से एक बड़ी ख़बर सामने आई है. दरअसल गया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बात की जानकारी के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. गया एयरपोर्ट पर ड्रोन की मदद से हमला करने की धमकी मिली है. यह धमकी गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा को दी गई है. उन्हें इसके लिए एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इसकी सूचना जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी है. जिसके बाद जिला पुलिस जांच में जुट गई है.
सुरक्षा को एकर बढ़ाई गई चौकसी
वहीं धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा की जाती है. गया में हर साल बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी आते हैं. दुनिया के कई देशों से यहां हिंदू और बौद्ध धर्म के लोग आते हैं. ऐसे में धमकी मिलने के बाद से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब सुरक्षा को देखते हुए सीआइएसएफ के जवानों को खास निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों से पता चला है ड्रोन अटैक की सूचना के बाद तुरंत बुधवार की रात को ही एक घंटे के अंदर एयरपोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की गयी और इसमें जिले के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हुए. सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर विमर्श और जानकारी ली गयी. सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है.