टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कभी भारत में शीर्ष और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्तियों में गिनती होने वाले गौतम अडाणी की संपत्ति हर दिन एक नये रफ्तार के साथ भुरभुरा कर गिर रही है. हालत यह है कि महज बीते सात दिनों में गौतम अडाणी को करीबन दस लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है. आज भी गौतम अडाणी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों के शेयर अपने लोयर सर्किट में हैं. वह दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप-20 से भी बाहर हो गये हैं. यहां बता दें कि कभी यह हाल अनिल अंबानी का भी हुआ था, उनकी गिनती भी कभी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में की जाती थी, लेकिन देखते-देखते उनका भी साम्राज्य ढह गया था, और उन्हे आखिरकार अपने आप को दिवालिया घोषित करना पड़ा था. आज ठीक वही हाल गौतम अडाणी का है. हिंडनवर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उनके शेयर जमीन पर गिर पड़े हैं. एक ही दिन में उन्हें करीबन 12.5 अरब डॉलर का बड़ा झटका लगा है.
शेयर नुकसान (करोड़ में)
अडानी एंटरप्राइजेज -2,14,098
अडानी टोटल गैस -2,39,093
अडानी ट्रांसमिशन -1,33,736
अडानी ग्रीन एनर्जी -1,38, 682
अडानी पोर्टस -64,556
अडानी विल्मर -19,716
एनडीटीवी -394
अडानी पॉवर -28,021
एसीसी -9,218
अंबुजा सीमेंट -29,010
शेयर नुकसान (करोड़ में)
अडानी एंटरप्राइजेज -2,14,098
अडानी टोटल गैस -2,39,093
अडानी ट्रांसमिशन -1,33,736
अडानी ग्रीन एनर्जी -1,38, 682
अडानी पोर्टस -64,556
अडानी विल्मर -19,716
एनडीटीवी -394
अडानी पॉवर -28,021
एसीसी -9,218
अंबुजा सीमेंट -29,010
आज भी अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. करीबन 25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. बड़ी बात यह है कि जिस एनडीटीवी के शेयरों में अडाणी ग्रुप के हाथ में आने के बाद तेजी देखी गयी थी, अब वहां भी भारी गिरावट देखी जा रही है. एनडीटीवी के शेयरों में करीबन 4.99 फीसदी की गिरावट देखी गयी है. 2 फरवरी को एनडीटीवी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे. वह आज भी जारी है. गुरुवार की सुबह को एनडीटीवी के शेयर 223.95 पर खुले थे, जबकि आज 212.75 पर खुले हैं. स्पष्ट है कि बिकवाली का दवाब बना हुआ है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार