☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

जिसे हर कोई देखता है हीन भावना से, उनके साथ गढ़वा SDM ने कॉफी पर की चर्चा, हर और हो रही तारीफ

जिसे हर कोई देखता है हीन भावना से, उनके साथ गढ़वा SDM ने कॉफी पर की चर्चा, हर और हो रही तारीफ

गढ़वा (GARHWA) : थर्ड जेंडर शब्द सुनते ही हर कोई बात तक करने से परहेज करने लगता है. लेकिन गढ़वा एसडीएम ने पहल करते हुए "कॉफी विद एसडीएम" कार्यक्रम में उनके साथ बातचीत की. उनकी समस्याएं को सुना सझा और जानने की कोशिश की. बुधवार की सुबह 11:00 से 12:00 बजे के बीच आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्यों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा ट्रांसजेंडर समूह के कल्याण से संबंधित कुछ सामूहिक मुद्दे भी उठाए. संजय कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं और शिकायतों का यथासंभव समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा

संजय कुमार ने सभी ट्रांसजेंडर सदस्यों का ब्यौरा एकत्रित करते हुए सभी से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए पंजीकरण करवाने के लिए आगे आएं, जिले के संबंधित विभाग के अधिकारी उनकी हरसंभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सामान्य रूप से रहने वाले ट्रांसजेंडरों को सबसे पहले मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करवाना होगा.

आवास, आईकार्ड, स्वास्थ्य की समस्याएं को रखा

किन्नर समुदाय के लोगों ने अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग समस्याएं और मांगें रखीं. गढ़वा की राधा किन्नर ने कहा कि उन्होंने कल्याणपुर के पास जमीन खरीदी है लेकिन उनके पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए अगर उन्हें आवास योजना का लाभ मिले तो बहुत अच्छा होगा. पिंकी किन्नर ने कहा कि उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए. मुस्कान और लिपि किन्नर ने कहा कि उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पहल की जाए और सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए. एसडीओ ने कहा कि उनकी सभी मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है.

शिविर लगाकर दिलाया जाएगा लाभ

उपस्थित ट्रांसजेंडर सदस्यों की समस्याओं को सुनने के बाद संजय कुमार ने कहा कि जल्द ही उनकी अधिकांश मांगों के संबंध में शिविर लगाकर उन्हें संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय और राज्य सरकार के विभागों द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुस्कान योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया.

उच्च शिक्षा और स्वरोजगार की इच्छा जताई

कार्यक्रम में पहुंची सानिया किन्नर ने बताया कि वह 12वीं पास कर चुकी है, लेकिन आगे पढ़ने की उसकी प्रबल इच्छा है. इसी तरह जूली किन्नर ने बताया कि वह ब्यूटीशियन का कोर्स कर स्वरोजगार करना चाहती है, जिस पर संजय कुमार ने कहा कि दोनों को आवश्यक सहायता दिलाई जाएगी.

जागरूकता कार्यक्रमों का एम्बेसडर बनने की अपील

एसडीओ ने उपस्थित किन्नरों से विभिन्न सरकारी जागरूकता कार्यक्रमों जैसे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन आदि का ब्रांड एम्बेसडर बनकर समाज में अपना रचनात्मक योगदान देने की अपील की.

अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कुछ किन्नरों ने कहा कि वे मजबूरी में दान-दक्षिणा मांगकर गुजारा कर रहे हैं, अगर उन्हें मौका मिले तो वे भी मुख्यधारा में आकर स्वरोजगार या नौकरी करना चाहते हैं. उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार किसी सरकारी अधिकारी द्वारा उन्हें इतने सम्मान के साथ आमंत्रित किया गया. राधा किन्नर ने कहा कि असली किन्नर किसी से जबरदस्ती पैसे नहीं मांगते, लेकिन किन्नर के वेश में कुछ नकली लोग जबरदस्ती पैसे मांगते हैं, जिससे उनकी छवि भी खराब होती है. इस पर एसडीओ ने सुझाव दिया कि वे ऐसे उपद्रवी तत्वों की शिकायत 112 नंबर पर कर सकते हैं.

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान राधा, सिमरन, पिंकी, सानिया, गंगा, जूली, मुस्कान, लिपि, श्रद्धा, पीहू आदि ने अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दीपक सिंहा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी और जिला समन्वयक भी मौजूद रहे.

 

Published at:12 Feb 2025 06:19 PM (IST)
Tags:Garhwa SDMgarhwa newsjharkhand newslatest newsgarhwagarhwa latest newshindi newsnewstop newsbreaking newsgarhwa jharkhand newsjharkhand news livegarhwa news livebihar jharkhand newsgarhwa hindi newsgarhwa breaking newsnews todayjharkhand news todaybreaking news garhwajharkhand latest newspm modi in garhwabihar jharkhand news livetalash tv garhwa newsGarhwa SDM had a coffee discussion third gender
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.