रांची(RANCHI): सिमडेगा जेल परिसर में झारखंड एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल एटीएस की टीम द्वारा सिमडेगा जेल में अचानक छापेमारी की गई. इस दौरान जेल परिसर में एक स्मार्टफोन मिला. जिसके बाद फोन को जब्त कर लिया गया. वहीं फोन के मिलने पर कई तरह की आशंका जताई जा रही है कि अपराधी घटनाओं में इस फोन का इस्तेमाल किया जाता था.
छापेमारी में एक स्मार्टफोन बरामद
दरअसल गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा आकाश राय सिमडेगा जेल में ही बंद हैं. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आकाश राय के द्वारा जेल के अंदर से कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. वहीं जब इसकी सूचना एटीएस को मिली तब इस आधार पर उन्होंने जेल परिसर में छापेमारी कर एक स्मार्टफोन बरामद किया है.
फोन को फोरेंसिक जांच में भेजा गया
फिलहाल जब्त किए गए फोन को फोरेंसिक जांच में भेज दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसे मोबाइल फोन का गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा अकाश राय का क्या नाता है और अब तक इस फोन से कितने अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.
आकाश राय गैंगस्टर अमन साहू से करता था फोन से बात
बता दें कि आकाश राय 2021 में गिरफ्तार हुआ था और वह तब वह सिमडेगा जेल में ही बंद है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार आकाश राय चाईबासा जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू से इसी फोन से बात कर कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दिलवाता था.