रांची(RANCHI): - कमाल है भाई कमाल है. क्या आपने सुना है कि बिना मतदान के ही कोई विधायक बन गया या सांसद बन गया. देखिए यह संभव नहीं है. ऐसा होता है जब कहीं कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं होता है तो वह निर्विरोध चुना जाता है.जैसे वर्तमान चुनावी मौसम में सूरत लोकसभा सीट पर ऐसा ही हुआ जहां भाजपा के प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए. पर बात हम झारखंड से कर रहे हैं यहां पर बिना चुनाव के ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. वह भी जबकि अन्य दलों के प्रत्याशी मैदान में है
झारखंड में ऐसा क्या हुआ जानिए
चलिए हम बताते हैं कि झारखंड में ऐसा क्या हुआ है जो हम यह कथा कहानी आपको सुना रहे हैं.अभी मतदान हुआ नहीं है और विधायक घोषित कर दिया गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं विकिपीडिया की. विकिपीडिया में दुनिया भर की जानकारी रहती है. गूगल के इस विकिपीडिया में आपको हर चीज के बारे में जानकारी मिल जाती है. इसलिए आप अक्सर सुनते होंगे कि किसी भी चीज की जानकारी लेनी है तो गूगल बाबा से पूछिए. जब आप गूगल किसी चीज के बारे में जानकारी सर्च करेंगे तो विकिपीडिया निकलेगा. आपकी जिज्ञासा होगी कि हम आखिर कहां घूम फिर रहे हैं तो चलिए अब सीधे पॉइंट पर आते हैं. वर्तमान लोकसभा चुनाव के साथ झारखंड में गांधी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. 31 दिसंबर, 2023 को यह सीट खाली कराई गई थी. सरफराज अहमद ने इस सीट से इस्तीफा दिया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस सीट से अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाना चाहते थे. हुआ भी ऐसा ही. गांडेय से कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं .भाजपा से दिलीप कुमार वर्मा यहां के प्रत्याशी हैं.
गांडेय विधानसभा क्षेत्र कोडरमा लोकसभा के अधीन आता है अगर आप गूगल में सर्च करेंगे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बारे में तो आप को गूगल बाबा बताएंगे कि इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. पूरी सूची आ जाएगी विकिपीडिया में आप देखें तो आपको लगेगा कि इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोडरमा, बरकट्ठा, धनवार, बगोदर,जमुआ और गांडेय विधानसभा की सीट है. आप इस सूची में देखेंगे कि विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रशासनिक जिला का भी नाम लिखा हुआ है और विधानसभा के निर्वाचित सदस्य का भी नाम लिखा हुआ है. इसके अलावा जिस दल से उनका ताल्लुक है, उसका भी नाम लिखा हुआ है. बस यहां पर आप गौर से देखिए कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांडेय से कल्पना सोरेन को विधायक बताया जा रहा है. कल्पना सोरेन के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम लिखा हुआ है.
विकिपीडिया में इस तरह की जानकारी दी जा रही है कि कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. जबकि यहां से अभी कोई विधायक नहीं है. यह सीट अभी खाली है. इसके लिए मतदान 20 मई को होना है. हां, यह बिल्कुल सही है कि JMM की कल्पना सोरेन यहां से चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन विकिपीडिया के अनुसार वह अभी वर्तमान में विधायक हैं. जिन लोगों ने यह देखा है अभी आश्चर्य में पड़ गए हैं कि इस तरह की त्रुटि पूर्ण जानकारी विकिपीडिया पर उपलब्ध है.