टीएनपी डेस्क(TNP DESK): समूह 20 यानी G-20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है. सम्मेलन में सदस्य देशों के अलावे कई आमंत्रित देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष शासन प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं . इसको लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है.
भारत सरकार ने क्या लिया है निर्णय
G-20 समूह देश का भारत फिलहाल अध्यक्ष है. इसके तहत देश के विभिन्न शहरों में अलग-अलग ग्रुप की बैठक हुई है. जी 20 समूह देश का अध्यक्ष होना भारत के लिए गर्व की बात रही है. इस कड़ी में सदस्य देश एवं आमंत्रित देश के राष्ट्राध्यक्षों की एक बैठक दिल्ली में आयोजित हो रही है. इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी बड़े स्तर पर की जा रही है. सेना को भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है. भारत सरकार ने इस महत्वपूर्ण बैठक के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है.दिल्ली स्थित भारत सरकार के सभी कार्यालय 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. विदेशी मेहमानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
सभी मंत्रालयों ने तैयारी में ताकत झोंकी
जी- 20 समूह के सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमानों का 8 सितंबर से ही भारत आना शुरू हो जाएगा. गृह विभाग, विदेश विभाग, एनएमडीसी, स्वास्थ्य मंत्रालय कला एवं संस्कृति मंत्रालय अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटे हुए हैं.