टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक तरफ सरकार ने अपना वादा निभाते हुए ईद-सरहुल और रामनवमी से पहले मंईयां सम्मान योजना के बचे हुए 18 लाख लाभुकों के खाते में पैसे भेजने शुरू कर दिए है. वहीं अब दूसरी तरफ अगले महीने यानी की अप्रैल के महीने से मंईयां योजना को लेकर बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत अब उन्हीं लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाएगा जो सिंगल बैंक खाताधारी हैं और उनका खाता आधार से लिंक हो. अब इसी आधार पर मंईयां सम्मान योजना की राशि दी जाएगी. इस बदलाव से लाभुकों के मन में उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं इसको लेकर सरकार का कहना है कि अगर कोई महिला लगातार तीन किस्तों के लिए सत्यापन में विफल रहती है या उसके दस्तावेज अधूरे रहते हैं, तो उसका नाम योजना सूची से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा.
जानिए किन महिलाओं को अप्रैल 2025 से नहीं मिलेगा पैसा
1. आधार लिंक न होना
सरकार उन महिलाओं की किस्त रोकेगी, जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है.
आधार लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तय की गई है.
2. भौतिक सत्यापन अधूरा
कई लाभार्थी महिलाओं का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है.
अगर आपने अपने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, तो अप्रैल से योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.
3. बैंक खाता बंद या निष्क्रिय
जिन महिलाओं के बैंक खाते बंद हैं या डीबीटी के लिए सक्रिय नहीं हैं, उनकी किस्त नहीं आएगी.
4. गलत विवरण/दस्तावेज
अगर आवेदन में गलत आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड या मोबाइल नंबर दिया गया है, तो भी राशि रोक दी जाएगी.
जानिए क्यों अप्रैल से लागू किया गया नया नियम
सरकार का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि योजना की राशि वास्तविक जरूरतमंद और पात्र महिलाओं तक पहुंचे. इसके जरिए फर्जी लाभार्थियों और दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने वालों को बाहर किया जा सकेगा.