रांची(RANCHI): भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है. झारखंड के खिलाड़ियों को नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल वाले मैचों में मौका मिल रहा है. वहीं, खिलाड़ी भी हर मौके पर अपनी काबिलियत साबित करने से पीछे नहीं हटते हैं. वहीं, ताजा खबर भारतीय महिला हॉकी टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे से आ रही है. इस दौरे के लिए झारखंड की चार खिलाड़ियों का नेशनल टीम के लिए चयन किया गया है.
बता दें कि भारतीय टीम चार मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ और तीन मैच नीदरलैंड के खिलाफ 16 से 28 जनवरी के बीच खेला जायेगा. दौरे के लिए टीम में झारखंड की निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्युटी डुंगडुंग को शामिल किया गया है. वहीं, गोलकीपर सविता को टीम की कमान सौंपी गई है और नवनीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है.
मैच का कार्यक्रम
16 जनवरी 2022- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
17 जनवरी 2022- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
19 जनवरी 2022- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
21 जनवरी 2022- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
22 जनवरी 2022- भारत बनाम नीदरलैंड
27 जनवरी 2022- भारत बनाम नीदरलैंड
28 जनवरी 2022- भारत बनाम नीदरलैंड