टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों दुनिया के कई देशों में अजीब तरह की घटना हो रही है. अमेरिका जैसे विकसित देश में भी खुलेआम गोलीबारी की घटना से लोग चिंतित हैं. कहीं स्कूल में तो कहीं बाजार में, ओपन फायरिंग कर कई लोगों को मार दिया जा रहा है. इस तरह की प्रवृत्ति धीरे-धीरे दूसरे देशों में भी देखी जा रही है. ताजा घटना है थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की. यहां गोलीबारी की घटना 4 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हैं.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसी के अनुसार दक्षिणी थाईलैंड के सूरत थानी प्रांत के खीरी रैट निखोम जिले में गोलीबारी की घटना हुई है. गोलीबारी करने वाले घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. बैंकॉक पुलिस पूरे शहर की नाकाबंदी करके हमलावर की तलाश कर रही है.
हाल ही में अफ्रीकी देश नाइजीरिया में खुलेआम गोलीबारी में 50 से अधिक लोगों का नरसंहार कर दिया गया था. कुछ दिन पूर्व अमेरिका में भी ओपन फायरिंग कर एक महिला ने स्कूल कैंपस में कई लोगों की जान ले ली थी. अमेरिका में पिछले 1 वर्ष में इस तरह की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हुई हैं.
थाईलैंड में भी आम लोग हथियार रख सकते हैं यहां लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. कोई भी अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रख सकता है. हम आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में एक पुलिसकर्मी ने ऐसे ही ओपन फायरिंग कर 36 लोगों की जान ले ली थी जिनमें 24 बच्चे थे.