☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेटियां को राजनीति से रखा दूर, जानिए इनकी तीनों बेटियों के बारे में क्या करती हैं ये काम

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेटियां को राजनीति से रखा दूर, जानिए इनकी तीनों बेटियों के बारे में क्या करती हैं ये काम

टीएनपी डेस्क: ‘इतिहास मेरे प्रति उदार रहेगा...’ ये शब्द थे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के. 92 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन उनकी बातें और काम आज भी याद किए जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बड़े ही शांत स्वभाव व सादगी में जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति थे. यहां तक कि वे सरकारी सुविधाओं का लाभ भी कम ही लिया करते थे. कभी भी उन्होंने अपने पद का गलत फायदा नहीं उठाया और न ही इसका फायदा अपने परिवार के सदस्यों को लेने दिया. पूर्व प्रधानमंत्री अपने परिवार के बारे में भी कम ही बात किया करते थे. साथ ही वे अपने परिवार को राजनीति और मीडिया से भी दूर ही रखते थे. ऐसे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उनके परिवार में कौन-कौन है और वे क्या कर रहे हैं.

तीन बेटियों के पिता थे मनमोहन सिंह 

आपको बता दें कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां दमन सिंह, उपिंदर सिंह और अमृत सिंह हैं. डॉ. मनमोहन सिंह ने गुरुशरण कौर से साल 1958 में शादी की थी. डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरुशरण कौर इतिहास प्रोफेसर और एक लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दी. उनकी बेटियों ने भी अपनी पिता की पहचान के अलावा अपनी एक अलग पहचान बनाई. तीनों ने अपने पिता की विरासत को कायम रखते हुए साहित्य, शिक्षा और मानवाधिकार में भी अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दिया.

बड़ी बेटी दमन सिंह ने अपने पिता पर लिखा है किताब

मनमोहन सिंह की बड़ी बेटी दमन सिंह की बात करें तो उन्होंने सेंट स्‍टीफन से ग्रेजुएशन कर आक्‍सॅफोर्ड विश्‍वविद्यालय से अपनी आगे की पढ़ाई की है. वह एक जानी-मानी लेखिका है और कई किताबें भी लिखी है. दमन सिंह ने अपने पिता मनमोहन सिंह पर भी एक किताब लिखी है जिसका नाम उन्होंने 'स्ट्रिक्टली पर्सनल': मनमोहन एंड गुरुशरण’ रखा है. दमन सिंह ने इस किताब में मनमोहन सिंह को लेकर कई खुलासे भी किए हैं. दमन सिंह ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के पहले की बातें और उनकी पारिवारिक जीवन के बारे में लिखा है. उन्होंने अपनी किताब में बताया है कि उनके पिता मनमोहन सिंह मजाकिया व्‍यक्ति थे और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा था. उनके पिता सादगी भरा जीवन जीना ज्यादा पसंद करते थे. वे एक ईमानदार और अनुशासित व्यक्ति थे. उन्होंने कभी भी परिवारी के किसी सदस्य को सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी. दमन सिंह ने इसके अलावा पर्यावरण मुद्दों और कई विभिन्न विषयों पर भी किताबें लिखी हैं. दमन सिंह ने एक आईपीएस अधिकारी अशोक पटनायक से शादी की है. दमन सिंह का एक बेटा भी है.  

इतिहासकार हैं दूसरी बेटी उपिंदर सिंह

मनमोहन सिंह की दूसरी बेटी उपिंदर सिंह ने भी अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और मॉन्ट्रियल के मैकगिल विश्वविद्यालय से की है. उपिंदर सिंह एक इतिहासकार के साथ-साथ एक प्रोफेसर भी हैं. उन्होंने प्राचीन भारतीय इतिहास पर काम करते हुए प्राचीन और प्रारंभिक मध्यकालीन भारत के इतिहास से लेकर प्राचीन समय में भारत के राजनीतिक हिंसा पर कई किताबें भी लिखी हैं. साल 2009 में उपिंदर सिंह को सामाजिक विज्ञान में इन्फोसिस पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

अमेरिका में रहती हैं तीसरी बेटी अमृत सिंह

मनमोहन सिंह की तीसरी बेटी अमृत सिंह ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद अमृत सिंह ने येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री भी ली है. अमृत सिंह कि उपलब्धियों के बारे में बात करें तो वह एक वकील और ह्ययूमन राइट्स एक्‍टविस्‍ट भी हैं. वह अमेरिका में रहती हैं और मानवाधिकार मामलों में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं. इसके साथ-साथ न्‍यूयॉर्क सोसाइटी जस्टिस इनिशिएटिव के साथ भी जुड़ी हुई हैं.

Published at:28 Dec 2024 01:32 PM (IST)
Tags:Manmohan Singh Death manmohan singh daughters manmohan singh family manmohan daughters life manmohan daughters proffession मनमोहन सिंह की बेटियां मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां मनमोहन सिंह की बेटियां क्या करती हैंmanmohan singh daughter manmohan singh three daughters Upinder Singh Amrit Singh Daman Singh मनमोहन सिंह मनमोहन सिंह बेटियां मनमोहन सिंह तीनों बेटियां मनमोहन सिंह लेटेस्ट न्यूजManmohan Singh manmohan singh children manmohan singh daughter manmohan singh family manmohan singh marriage manmohan singh personal lifeManmohan Singh's daughters Manmohan Singh's American daughter what does Manmohan Singh's wife do Manmohan Singh's family children of former PM Manmohan Singh former pm wifeपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह नेशनल न्यूज ट्रेंडिंग न्यूजFormer Prime Minister Dr. Manmohan Singh Economist Manmohan Singh National News Trending News Manmohan Singh
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.