टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): अपने डेब्यू मैच के दूसरे टी-20 इंटरनेश्नल मैच में तुफानी पारी खेलने के बाद भारतीय टीम के यंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर ताऱिफ की जा रही है. बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त जिम्बाब्वे टूर पर है. जिम्बाब्वे के साथ पांच टी-20 मैच भारत को खेलना है. जिसमें भारतीय टीम को एक हार और एक जीत मिली है. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने तुफानी शतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 बॉल पर 7 चौके और 8 छक्के कि बदौलत 100 रन बनाए. उनकी इस तुफानी बल्लेबाजी देख क्रिकेट एक्सपर्ट भी अभिषेक की जमकर ताऱिफ कर रहे है. सोशल मीडिया पर अभिषेक के तारिफों के पूल बांधे जा रहे है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के एक स्टार बल्लेबाज ने भी अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अभिषेक के इस सफलता के पीछे की मेहतन दिखाया गया. यह वीडियों फिलहाल सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.
युवराज सिंह ने वीडियो किया शेयर
Rome wasn't built in a day!
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2024
Congratulations @IamAbhiSharma4 on the journey to your first International 100! Many more to come 👊💯 #AbhishekSharma #INDvsZIM pic.twitter.com/7qfZJTiqOd
दरअसल यह वीडियों भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने शेयर किया है. अभिषेक के क्रिकेट करियर में युवराज सिंह का काफी अहम योगदान है. क्योंकि युवराज काफी लंबे समय से अभिषेक को क्रिकेट कि ट्रेनिंग दे रहै है, साथ ही वे अभिषेक के मेंटर हैं. कोई भी ऐसा मैच नहीं होता जहां युवराज अभिषेक को गाइड नहीं करते है. ऐसे में अभिषेक के पहले शतकीय पारी से उनके गुरू काफी खुश है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर अभिषेक की ट्रेनिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है. पहली इंटरनेशनल सेंचुरी के लिए बधाई अभिषेक शर्मा. आगे और भी ऐसे पड़ाव आने वाले हैं.''
दुनिया के पहले बल्लेबाज बने अभिषेक
बता दें कि अभिषेक ने अपने शतकीय पारी का आगाज सिक्स से किया था. उसके बाद फिफ्टी और शतक भी छक्का जड़कर पूरा किया. वह लगातार तीन छक्के ठोककर सेंचुरी कंप्लीट करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. वह सबसे कम पारियों में टी20 सेंचुरी लगाने वाले भारतीय हैं.