पटना(PATNA): पूर्व विधायक राजीव रंजन कई कार्यकर्ताओं के साथ आज जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजीव रंजन को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि समता पार्टी के समय से राजीव रंजन हमारे साथ हैं. लेकिन बीच में आदमी चलते-चलते थक जाता है तो वह रास्ता भटक जाता है और रास्ता भटक के वह बड़का झूठा पार्टी में चले गए. पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद ललन सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि सुबह-शाम झूठ बोलना बीजेपी का काम है. 8 साल हो गया देश पर भारतीय जनता पार्टी का शासन है. बीजेपी के किसी नेतृत्व में यह साहस नहीं है कि वह इस देश की जनता को बताए कि 8 साल में हमने यह सब काम किया.
शिक्षा मंत्री के बयान पर ये कहा
वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर ललन सिंह ने कहा कि गठबंधन का मतलब यह नहीं कि हम उस पार्टी पर नियंत्रण रखें. हमने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उस पार्टी का अपना नेतृत्व है. उनकी पार्टी फैसला लेगी. जदयू सभी धर्म और सभी के भावनाओं का सम्मान करती