टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केरल के प्रमुख राजनीतिक हस्ती के रूप में शुमार होने वाले ओमन चांडी का निधन हो गया है.उन्होंने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. वह 79 साल के थे. वे पिछले 3-4 साल से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर कई प्रमुख नेताओं ने शोक जताया है.
जानिए वेटरन पॉलीटिकल लीडर ओमन चांडी के बारे में
ओमन चांडी के पुत्र और केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए कहा है कि प्रेम की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का अंत हुआ. उनका इलाज बेंगलुरु स्थित चिन्मय मिशन हॉस्पिटल में चल रहा था. वे कैंसर से पीड़ित थे. ओमन चांडी केरल के दो बार मुख्यमंत्री रहे. पहली बार वे 2004 से 2006 तक और दूसरी बार 2011 से 2016 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. 1970 में पहली बार पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र से वे विधायक चुने गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित इन नेताओं ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि ओमन चांडी लोकप्रिय नेता रहे. कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया.कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख जताया है.सोनिया गांधी ने भी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता ओमन चांडी के निधन पर शोक जताया है.