टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीते मंगलवार हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि 4 जनवरी को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी के फेफड़ों से संबंधित समस्या होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. वहीं, अस्पताल में एक हफ्ते रहने के बाद उन्हें मंगलवार को सेहत में सुधार को देखते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इस मामले में जानकारी देते हुए सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी को मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनकी तबीयत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा सर गंगाराम अस्पताल की ओर से बताया गया कि वायरल संक्रमण के बाद सोनिया गांधी को भर्ती कराया गया था. वहीं, उनकी हालत को स्थिर देखते हुए और सेहत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.