टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेट टीम के महान पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया. सोमवार दोपहर को उनके निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. 77 साल की उम्र में उन्होंने आज आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से क्रिकेट फैंस काफी मर्माहत हैं.
बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितम्बर 1946 को अमृतसर में हुआ था. पूरी दुनिया में लोग उनकी धुरंधर और शानदार गेंदबाजी से जानते थे. बता दें बिशन सिंह बेदी प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का भी हिस्सा थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 1979 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जताया दुख
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा -भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान और मैदान पर उनकी कलात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्रिकेट समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
Deeply saddened to hear about the passing of legendary India spinner Bishan Singh Bedi.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 23, 2023
His contributions to Indian cricket and his artistry on the field will always be remembered. My heartfelt condolences to his family, friends, and the entire cricketing community.
May his… pic.twitter.com/ZrxCAtRLMr