टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में ED और आईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कमाई करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश में आईटी की लंबी छापेमारी चली. इस छापेमारी में एक पूर्व विधायक ने खुद IT के समक्ष स्वीकार किया कि उनके पास 100 की अघोषित आय है. स्वीकार करने के बाद आईटी ने पूर्व विधायक से सभी का टैक्स वसूल किया है. बता दें कि उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में बड़े कारोबारी सह पूर्व बसपा विधायक जुलफेकार अहमद भुट्टो के HMA ग्रुप पर आईटी ने 90 घंटे तक कार्रवाई किया. यह कार्रवाई HMA ग्रुप के 35 ठिकानों पर एक साथ हुई थी.
लंबी छापेमारी में खुद विधायक ने आईटी के अधिकारियों के समक्ष टैक्स चोरी का मामला स्वीकार आकर लिया. इसे इनकम टैक्स अधिकारी बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. HMA ग्रुप 40 से अधिक देशों में मीट निर्यात करती है. इस कंपनी का एक वर्ष का टर्न ओवर 2000 करोड़ रुपये का है. यह मीट कंपनी कारोबार में विश्व के तीसरे नंबर पर आती है. बता दें कि आईटी ने 5 तारीख को छापेमारी शुरू किया था. छापेमारी चार दिनों तक चली है.