अररिया (ARARIA) : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. विभिन्न पार्टी के नेता तैयारी में जुट गए हैं. वहीं चुनावी मौसम में होली भी आया है. जहां रंगों के पर्व होली की खुमारी लोगों के सर चढ़कर बोलने लगी है. होली से पूर्व होलियाना मूड में लोग आ गए हैं और रंग, अबीर और गुलाल लगा रहे हैं. होली की रंगों की रंगीनियत में सराबोर होने का दौर भी शुरू हो चुका है. विभिन्न सामाजिक और जातीय संगठन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन कर होली के गीतों पर थिरकने का दौरा शुरू है.
होलियाना मूड में नजर आये बीजेपी विधायक
इसी कड़ी में फारबिसगंज में सकल मारवाड़ी समाज की ओर से तेरापंथ भवन में होलीकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मारवाड़ी समाज के जैन समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज और ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिरकत की और होलीकोत्सव में जमकर एंजॉय किया. चुनावी मौसम में फारबिसगंज के बीजेपी विधायक विद्यासागर केसरी भी होलियाना मूड में नजर आये.
होली की मस्ती का लोगों ने जमकर लिया मजा
विभिन्न समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान से आए कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि मानो फारबिसगंज में ही राजस्थान उतर आया हो. राजस्थानी संस्कृति से सराबोर कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के लोगों ने जमकर होली की मस्ती का मजा लिया. रंग, अबीर और गुलाल लगाकर राजस्थानी गानों पर जमकर थिरके.
विधायक ने दी होलीकोत्सव की बधाई
कार्यक्रम में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने भी भाग लिया और राग के फाग के बीच उन्होंने भी लोगों के साथ होली गीत पर झूमे. बच्चे, बूढ़े, युवा सभी होली के मूड में नजर आए. विधायक ने मारवाड़ी समाज की ओर से होलीकोत्सव की बधाई दी और कहा कि दूसरे समाज के लोगों को भी इससे सिख लेने की वकालत की. कार्यक्रम में राजस्थान से आए कलाकारों ने मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम के दौरान लजीज पकवानों का भी मौजूद लोगों ने स्वाद चखा.