गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दरवाजे पर सो रहे मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस तफ्तीश कर रही है, लेकिन अफसोस कि पुलिस को हमलावरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में सवाल है कि कारोबारी का कातिल कौन...?
खौफ और दहशत के बीच तफ्तीश करती पुलिस की ये तस्वीरें गोपालगंज के श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव की है. जहां बेखौफ और बेलगाम बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मछली व्यवसायी की फिल्मी स्टाईल में गोली मारकर हत्या कर दी.हत्या के वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. घटना फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव की है. मृतक 39 वर्षीय ईश मोहम्मद मियां था. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है. हत्या के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
परिजनों के मुताबिक ईश महम्मद मियां पिछले 10 साल से बथुआ बाजार में मछली का व्यवसाय करते थे. व्यवसाय कर जब घर पर आते थे, तब घर में खाना खाने के बाद बाहर खाट पर ही सो जाते थे. रविवार की रात में भी ऐसा ही हुआ. ईश महम्मद मियां सो रहे थे, इसी बीच रात के तकरीबन 2 बजे अपराधी पहुंचे और सिर में गोली मारकर फरार हो गए. मृतक के दामाद समी अहमद का कहना है कि गोली चली तब पटाखा जैसी आवाज आई.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
रात में ही परिवार के लोग जाग गए और बाहर निकले तो ईश महम्मद मियां की मौत हो चुकी थी. अपराधियों ने सिर में गोली मारने के बाद चादर से चेहरे को ढक दिया था. रात में ही श्रीपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की आशंका जाहिर की है. परिवार वालों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है. पुलिस हत्या से जुड़े सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन
एसपी स्वर्ण प्रभात ने मछली कारोबारी की हत्या की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में 5 तेज तर्रार पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है. एसपी ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जाहिर की है.और जल्द ही कातिलों को गिरफ्तार कर खुलासा करने का दावा किया है.