टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : विश्व कप 2023 को लेकर भारतीय टीम की तैयारी पूरी जोरों से चल रही है. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज आज से खेला जाना है. आज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरूआत दोपहर 1:30 बजे होगी.
खुद को बेहतर करने का अच्छा मौका
बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के पास खुद को और बेहतर करने का एक अच्छा मौका है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम कहीं ना कहीं इस वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत टीम है. ऐसे में अगर भारतीय टीम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उनका मनोबल और मजबूत हो जाएगा. वहीं भारतीय टीम के सीनियर्स खिलाड़ी शुरूआत के दो मैच नहीं खेलेंगे. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल है. ऐसे में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों के पास एक अच्छा मौका है कि वह खुद को साबित कर भारतीय टीम को जीत दिला सकते है.
केएल राहुल करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सीरीज में केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. बता दें कि केएल राहुल लंबे समय से चोट के कारण भारतीय टीम के प्लेइंग 11 से बाहर थे. लेकिन एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह उन्होंने विराट के साथ मिल कर शतकीय पारी खेली थी. उसे देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे पूरी तरह से अपने पुराने अंदाज में वापस आ चुके है. वहीं बात करे केएल राहुल की कप्तानी की तो ऑस्ट्रेलिया के लिए वे पहली बार कप्तानी करेंगे. इससे पहले भी उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली है. जिसमें उन्होंने 7 मैचों में 4 बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है.
दोनों टीमों की संभवतः प्लेइंग-11
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/ शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज/ प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एडम जंपा, जोश हेजलवुड/ स्पेन्सर जॉनसन और एश्टन एगर.
भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर वाली परेशानी होगी दूर
पिछले कुछ दिनों से यह खबर लगातार सामने आ रही है कि भारतीय टीम अपने मिडिल ऑर्डर बैटिंग को लेकर काफी परेशान है. कहीं ना कहीं इसका असर भारतीय टीम में खास तौर पर दिखता है. भारतीय टीम के कोच मिडिल ऑर्डर की बेटिंग के लिए हमेशा बदलाव करते रहते है. एशिया कप की बात करे तो भारतीय टीम इस मैच में मिडिल ऑर्डर बेटिंग के लिए हमेशा खिलाड़ियों को चेंज करती थी. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में नंबर-4 पर पहले ईशान किशन को, जिसके बाद दोबारा जब पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम खेली थी. उस मैच में नंबर-4 में केएल राहुल. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वापस से ईशान किशन ने नंबर-4 पर बैटिंग की थी. लेकिन इस सीरीज के दौरान उसके पास दिक्कतों को खत्म करने का अच्छा मौका होगा. और वर्ल्ड कप के लिए नंबर-4 की बल्लेबाजी कौन करेगा इसका पता भी चल जाएगा.